

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेन्द्र कुमार ने 24 घंटे के अंदर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद किया!*
दिनांक 06.06.2023 को ग्राम असनहरा निवासी मीरा देवी पत्नी स्व0 हरिराम ने थाना स्थानीय पर तहरीर देकर बताया कि उनका लड़का आकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 हरिराम विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी नागपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती दिनाँक- 06.06.2023 कि अपराह्न 3.00 बजे घर से बिना बताए कही चला गया है प्राप्त सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर थानाध्यक्ष पैकोलिया द्वारा टीम का गठन कर गुमशुदा बालक की तलाश में लगा दिया गया। आज दिनांक 07.07.2023 को थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री योगेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही कर बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
*गुमशुदा बालक का विवरण:-*
1. आकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 हरिराम उम्र 20 वर्ष निवासी नागपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1. थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री योगेन्द्र कुमार जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 श्री मैनेजर सिंह थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. का0आनंद यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।