झांसी महानगर: 2 दिन और जारी रहेगा माप एवम बाट विभाग का कैंप

प्रमुख समाचार

सीपरी बाजार में बाट माप विभाग का कैंप 2 दिन और जारी रहेगा
आज सीपरी बाजार में विधिक माप विज्ञान (बाट माप) विभाग झांसी का एक कैंप मंडल सहायक नियंत्रक गुलाब सिंह के मुख्य आथित्य एवं जिला वरिष्ठ निरीक्षक डीसी गुप्ता के निर्देशन व झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जो दुकानदार भाई मात्र पैक सामान बेचते हैं उन्हें भी माप मशीन रखना आवश्यक है क्योंकि ग्राहक का अधिकार है कि वह किसी भी पैकेट पर अंकित वजन को आपकी तराजू पर तौल मिलान कर सके एवं प्रत्येक दुकानदार को तौल मशीन की क्षमता का 10 वां भाग के वजन के बराबर बांट भी रखना अनिवार्य है व माप मशीन के समय उनका भी सत्यापन किया जाता है एवं सत्यापन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिसे व्यवसायिक परिसर में प्रदर्शित होना चाहिए विभाग से निरीक्षक चंद्रमोहन एवं मरम्मतकर्ता बांट माप महेश झा ने कैंप में सहयोग किया इस कैंप मैं 42 व्यापारियों ने माप मशीन का सत्यापन कराया यह कैंप अगले 2 दिन सीपरी बाजार के किराना बाजार में जारी रहेगा जिससे सीपरी बाजार के समस्त व्यापारियों के बाट माप एवं मशीन आदि का सत्यापन किया जा सके इस मौके पर व्यापारी नेता चौधरी फिरोज, सीपरी बाजार व्यापार मंडल किराना मार्केट के अध्यक्ष सत्येंद्र बुटोलिया, महामंत्री राकेश दुबे, कोषाध्यक्ष संजीव राय ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जैन ,चंद्रकांत गुप्ता ,राजा गुप्ता आकाश जैन, सराफा व्यापार मंडल के महामंत्री सुशील सोनी, उपाध्यक्ष बॉबी मुड़िया, प्रमोद अग्रवाल , प्रदीप साहू गब्बर कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।