संत जोसेफ स्कूल में विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन, सत्यनिष्ठा की दिलाई गई शपथ

उत्तर प्रदेश सोनभद्र,

अनुशासित जीवन ही सफलता का मूल मंत्र है- सिद्धार्थ मंडल

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0), एनटीपीसी सिंगरौली की उपस्थिति में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में नवनियुक्त छात्र संगठन ने सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0), प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा तथा सिस्टर सबीना ने नवनिर्वाचित स्कूल कैप्टन अमन चौहान और मान्या शर्मा तथा उप कैप्टन शाश्वत सिंह व गौरी कुमारी को बैज एवं स्लैश पहनाकर अभिनंदन किया तो शिक्षक अशोक सिंह व आराधना यादव ने स्पोर्ट्स कैप्टन जुनैद खान, अर्पिशा आनंद व उप-कैप्टन अमिल भट्ट, चिन्मयी को तथा रेड हाउस मॉडरेटर निजिन पॉल व लिल्ली जॉर्ज ने पीयूष दुबे, सांची गोयल व सुदीप तथा भूमि सिंह को तो आर्यन चौहान, प्रांजल अग्रहरि तथा शिवांशु धीमान, हर्षिता चौहान को गोल्ड हाउस मॉडरेटर मृत्युंजय सिंह व रागिनी शर्मा ने एवं ग्रीन हाउस मॉडरेटर मायाराम गुप्ता व सूमा ने आदर्श भूषण, अंकिता, अभिज्ञान मिश्रा व कोपल को तथा ब्लू हाउस मॉडरेटर डॉ0 योगेंद्र तिवारी व सोलिमोल ने कैप्टन हिमांशु सिंह, कृतिका तथा उप-कैप्टन देव श्रीवास्तव व रागिनी को एवं शिक्षक जेम्स राल्फ व सिस्टर किरण ने 5S उपकैप्टन अक्षरा व प्रखर को श्लैश तथा बैज लगाकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) ने अपने उद्बोधन के आरंभ में नवगठित स्कूल कैबिनेट को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक जीवन से ही लीडरशिप की योग्यता को हासिल करना एक स्वर्णिम अवसर के रूप में आप सभी को प्राप्त हुआ है, अतः इसका निर्वहण पूर्ण निष्ठा के साथ करने हेतु संकल्पित हों। अनुशासित जीवन ही सफलता का मूल मंत्र है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने इस अवसर पर नव गठित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नेतृत्व करना जिम्मेदारी मात्र नहीं अपितु जवाबदेही होती है। अनुशासन, समर्पण, निष्ठा व लगन के माध्यम से सदैव इसे आत्मसात करना पड़ता है और विद्यालय परिसर के साथ ही समाज में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के गठन के साथ ही विद्यालय में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल तथा एकल नृत्य, समूह नृत्य, हैंडराइटिंग जैसी इंटर हाउस प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन छात्रों बिलाल, आइभा, अशिता, इशिता व वेदांशी सिंह ने किया।