झांसी महानगर: निगरानी समिति द्वारा सिपरी बाजार में चलाया गया अग्निशमन संबंधित जागरूकता अभियान

प्रमुख समाचार

लापरवाह नहीं जागरूक बने: मुख्य अग्निशमन अधिकारी

*सीपरी बाजार क्षेत्र में चलाया गया जागरूकता अभियान

झांसी ।हाल ही में सीपरी बाजार झांसी के वी आर ट्रेडर्स में हुए भीषण अग्निकांड को देखते हुए झांसी जिलाधिकारी जी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को आग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाएं जायें, तो उनके आदेशों का पालन करते हुए आज सीपरी बाजार के अधिकांश क्षेत्रों में आग से बचाव हेतु कुछ प्राथमिक जानकारियां मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय व अग्नि सचेतक व निगरानी समिति सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में दी गई ,जिसमें सीपरी बाजार के टैक्सी स्टैंड पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सभी को समझाया गया कि आग लगने पर कभी भी घबराए नहीं व आग पर काबू करने की कुछ प्राथमिक जानकारियों को जरूर जाने ,चाहे दुकान हो या घर फायर यंत्र जरूर रखें व उसे संचालित करना सीखें साथ ही सिलेंडर आदि में आग लगने पर हम गीले बोरे ,तौलिए या कंबल आदि की सहायता से उसे बुझा सकते हैं ,वहां उपस्थित लोगों से भी सिलेंडर में लगी आग को बुझवाया गया, तत्पश्चात सीपरी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर दुकानों, मॉल ,होटल ,इलेक्ट्रॉनिक की शॉप आदि प्रतिष्ठानों पर जाकर अग्निशमन यंत्र व निकासी द्वार का अवलोकन किया व जहां भी इसमे कमियां पाई गई उन्हें मौके पर ही नोटिस देकर चेतावनी दी कि तुरंत ही अग्निशमन यंत्रों को दुरुस्त करें ।कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा माइक के माध्यम से सभी प्रतिष्ठानों में जाकर यह अपील की गई कि विद्युत के क्षतिग्रस्त तारों को शीघ्र बदलवाये, घरों व दुकानों में एमसीबी जरूर लगवाएं व कहीं जाते समय एमसीबी को गिरा कर जाएं ,प्रगति शर्मा ने कहा कि सीपरी में घटित हुई घटना की भयावहता को भूले नहीं बल्कि उससे सबक लेकर सदैव सतर्क व सजग रहें व दूसरों को भी सजग करें जीवन अनमोल है ।


उक्त जागरूकता कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला, सड़क सुरक्षा समिति सदस्य दीपशिखा शर्मा ,स्तंभकार डॉ अचल सिंह चिरार, फायर से चालक जितेंद्र नायक, फायर मेन शाहरुख खान, आशुतोष अवस्थी ,निखिल यादव ,आशीष यादव ,बब्लू यादव आदि सिपाही व क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

टीम मानवाधीकर मीडिया से आनन्द बॉबी चावला की रिपोर्ट झांसी।