प्रमुख समाचार

पशु चिकित्सा अधिकारी के स्थानांतरण पर लोगों ने नम आंखों से की विदाई।

पशु चिकित्सा अधिकारी के स्थानांतरण पर लोगों ने नम आंखों से की विदाई।

मिर्जापुर

।हलिया विकासखंड के राजकीय पशु चिकित्सालय बरौंधा में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने पर मंगलवार को पशु चिकित्सा अधिकारी हलिया डॉ कमलेश कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप को माल्यार्पण कर उपहार देते हुए नम आंखों से विदाई किया। डॉo कमलेश कुमार ने कहा कि डाo उदय प्रताप ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया है। पशु मित्र विवेक मिश्रा ने कहा कि समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और पशुओं का उपचार सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही है।विदाई समारोह के दौरान डा. उदय प्रताप भावुक हो गए। कहा कि इतने दिनों तक सहकर्मियों के साथ एक परिवार की तरह काम किया।स्थानांतरण एक नियत प्रक्रिया है। क्षेत्र की जनता का भी काफी प्यार और सहयोग मिला। इस दौरान डॉ कमलेश कुमार, पशु मित्र विवेक मिश्रा, रमाशंकर सहित आदि लोग रहे।विदाई समारोह की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

Back to top button