हलिया के कुशियरा गांव में कच्चे मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण सहित पैंतीस हजार रूपए नगद पर चोरों ने किया हाथ साफ

प्रमुख समाचार

हलिया के कुशियरा गांव में कच्चे मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण सहित पैंतीस हजार रूपए नगद पर चोरों ने किया हाथ साफ

पीड़िता ने देर शाम थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की लगाई गुहार

मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी दुर्गावती पत्नी स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और पैंतीस हजार रूपए नगद की चोरी हो जाने पर शनिवार देर शाम हलिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाकर कच्चे मकान में सो गई देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के भीतर रखे बाक्स का ताला तोड़कर उसके भीतर बैग में रखे सोने चांदी के आभूषण व आवास निर्माण के लिए रखा 35 हजार रूपए नकद उठा ले गए। चोरों ने बहू के सोने के दो मंगलसूत्र,एक नग सोने की फूलिया, तीन जोड़ी सोने की झाला,दो सोने की अंगूठी, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की पैंजनी, तीन जोड़ी चांदी की पायल बेटी का और आवास का पैंतीस हजार रूपए नकद अज्ञात चोर उठा ले गए। महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।