प्रमुख समाचार

इनरव्हील क्लब ने जनसँख्या और सफाई पर दिया ध्यान!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*इनरव्हील क्लब ने जनसँख्या और सफाई पर दिया ध्यान!*

सामाजिक संस्था इनरव्हील मिडटाउन क द्वारा आज मंगलवार के दिन वर्ल्ड पापुलेशन डे पर महिला अस्पताल में जनसँख्या कंट्रोल पर प्रोग्राम चलाया गया साथ ही वहां लोगों से अपील की कि वो लोग लिंग जांच न करवाए लड़का लड़की में कोई भेदभाव न करें क्लब की अध्यछ पारुल टिबड़ेवाल ने कहा जनसँख्या पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है दो से अधिक बच्चे एक परिवार में नहीं होने चाहिए बच्चे कम होंगे तोह उनका भरण पोषण और उनकी शिक्षा का अच्छे से ध्यान रखा जा सकता है | साफ़ सफाई क बारे में भी उनको समझाया ,फल और साबुन भी बाटें गए|
इस अवसर पर रिंकी सावलानी ,कुसुम टेकड़ीवाल नूलिका अग्रवाल,साधना गोयल,आभा सिंघल,दीपिका,शिल्पी,प्रीती,श्वेता आदि मौजूद रहे|

Back to top button