बस्ती

थाना छावनी पुलिस द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना छावनी पुलिस द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!*

आज दिनांक 12.07.2023 को थाना छावनी पुलिस द्वारा  थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2023 धारा 379 व 411 IPC से संबंधित अभियुक्त विशाल सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पाकड़डाड़ थाना  लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष को चेतक तिराहे थाना छावनी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. विशाल सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पाकड़डाड़ थाना  लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो गाडी नम्बर UP51R7627 ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष छावनी  श्री दुर्गेश कुमार पाण्डेय जनपद बस्ती ।
2. उ0 नि0 सुरेश कुमार कुशवाहा थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. का0 मुकेश यादव व का0 सर्वेश मौर्या थाना छावनी जनपद बस्ती ।

Back to top button