नगर पंचायत एवं राजस्व टीम द्वारा सरकरी गढ्ढे पर अवैध कब्जे की पैमाईश से हड़कंप ! टीम पर एक तरफा पैमाईश का आरोप:

गोरखपुर मंडल महाराज गंज

कैम्पियरगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज कस्बे में बुधवार की शाम शासकीय अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में ईओ आशीष कुमार सिंह एवं राजस्व निरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कस्बा स्थित गाटा संख्या 58 की विधिवत पैमाईश शुरू कर सरकारी गढ्ढे पर पक्कानिर्माण कर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने में जुट गई है। यह कारवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी आईएएस के कड़े निर्देश के बाद की गई है। राजस्व एवं नगर पंचायत चौमुखा की टीम द्वारा घरों की पैमाईश किये जाने की खबर लगते ही कस्बे में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग जुटने लगे । मौके पर पैमाईश के लिए गठित टीम के सदस्यों से जानकारी लेने में लोग जुट गए। नगर वासियों को ईओ आशीष कुमार सिंह एवं राजस्व निरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी के निर्देश पर नगर पंचायत चौमुखा कस्बा स्थित सरकारी गढ्ढे को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के क्रम में मिले निर्देश पर अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित किए जाने को लेकर पैमाईश कराई जा रही है और जिन लोगों ने गढ्ढे पर पक्कानिर्माण कर पक्का मकान आदि बनाकर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है उन्हें चिन्हित कर बेदखली की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत कर पत्रावली तैयार कर वाद दायर कर अवैध कब्जेधारियों को नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई की जायेगी। नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज निवासी धर्मेन्द्र कुमार जैसवाल, राजकुमार, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, बैजनाथ वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, बैजनाथ गुप्ता, रामविलास, आदि दर्जनों नगर वासियों ने बताया कि सन् 1998-99 में भी तत्कालीन ग्राम प्रधान सुभागी देवी के समय में गढ्ढे पर अबैध के सम्बन्ध में सैकड़ों लोगों पर 122बी की कार्रवाई हुई थी जिसे बाद में तत्कालीन राजस्व लेखपाल एवं भूमि प्रबंध अध्यक्ष के बयान के बाद मामले को समाप्त करने की कार्रवाई हुई थी और फिर अब पुनः नागरिकों को परेशान करने वाली कार्रवाई की जा रही है जो बिल्कुल उचित नहीं है, नागरिकों ने कहा कि केवल सड़क मार्ग पर स्थित मकानों की चौड़ाई की माप लिया गया है और केवल एक तरफ के आधार पर पैमाईश कर अबैध कब्जेदारी को कैसे चिन्हित किया जा सकता है। नागरिकों ने कहा कि यदि विभाग कार्रवाई कराने में रुचि रखता है तो पैमाईश भी गढ्ढे की लम्बाई चौड़ाई की होनी चाहिए न कि सड़क बाजार मार्ग पर स्थित मकानों की मात्र चौड़ाई की माप लेकर तय किया जा सकता है।
पैमाईश के दौरान शासकीय अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सिंह,ईओ आशीष कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी, राजस्व लेखपाल गिरजा दत्त पाण्डेय, रत्नेश कुमार मिश्र, अमनभूषण, आदित्य कुमार सहित कई राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -राजेश वर्मा कैंपियरगंज