रायबरेली

खीरों विद्युत विभाग ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर

खीरों(रायबरेली)। बिजली विभाग ने एक नया मोबाइल नंबर 8090587040 जारी किया है। अवर अभियंता वीके0 सिंह ने बताया कि बीएसएनल का नेटवर्क ध्वस्थ होने की वजह से नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर केवल उपभोक्ता अपनी बिजली से संबंधित समस्या की शिकायत या बिजली आपूर्ति संबंधित तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। अवर अभियंता की माने तो इस नंबर पर शिकायत मिलने के बाद त्वरित ढंग से शिकायत का निदान कराया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत सबंधित सभी जानकारी इसी नंबर पर ले सकते है। लाइनमैन को कॉल करने की आवयश्कता नही है।

Back to top button