
मूल दस्तावेजों का सत्यापन हेतु 27 जुलाई को काउंसलिंग
उत्तर बस्तर कांकेर । विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में स्वीकृत तृतीय श्रेणी के पद सहायक ग्रेड-03, रिकॉर्ड क्लर्क, कोडिंग क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों का कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिणाम एवं अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in अथवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर की वेबसाईट www.gmckanker.in का अवलोकन किया जा सकता है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर के अधिष्ठाता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त समस्त पदों के कम्प्युटर कौशल परीक्षा क्वालीफाई सभी अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु काउंसलिंग 27 जुलाई दिन गुरूवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 02 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में आयोजित किया जायेगा। काउंसलिंग में अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों एवं उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति तथा एक नवीनतम फोटोग्राफ के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया हेतु अपात्र माना जायेगा।