शहर टीकमगढ़ में मंदिर एवं घरो मे हुई चोरियों के दो आरोपियो को गिर0 कर मसरूका बरामद किया गया

प्रमुख समाचार

शहर टीकमगढ़ में मंदिर एवं घरो मे हुई चोरियों के दो आरोपियो को गिर0 कर मसरूका बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा शहर मे हो रही चोरीयों मे कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना कोतवाली टीकमगढ़ के अपक्र0 04/23 धारा 457.380 ताहि मे प्रतापेश्वर मंदिर मे घुसकर मंदिर का पांच किलो का बडा घंटा चोरी हुआ एवं अप0क्र0 367/23 धारा 457.380 ताहि मे हनुमान जी मंदिर डायमेण्ड पैलेस के बगल मे रेल्वे पुल के पास से एक छोटा कूलर, एक पूराना इस्तेमाली सीलिंग पंखा, छोटा साउण्ड, चार्जर, एक प्लास्टिक की बाल्टी सफेद रंग की, बिजली का बोर्ड, हीटर की डोरी, 01 किलो घी का डिब्बा, एवं दान पेटी मे पडे खुल्ले 100 रूपये लगभग की चोरी की गई थी तथा अप0क्र0 485/23 धारा 454.380 ताहि मे गणेशपुरम कालोनी से चांदी की विछिया एवं चांदी के दो सिक्का कीमती करीब 2000 रूपये के एवं 10000 रूपये (दस हजार) नगदी चोरी किया गया था।
दिनांक 13.07.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम , एसडीओपी टीकमगढ सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनीष कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित की गई जिसमे उनि. नीरज सिंह लोधी, प्रआर0 72 रघुवीर सिंह, प्रआर0 644 सतीश शर्मा, प्रआर0 74 राहुल पटैरिया, प्रआर. तवरेज अली, प्रआर. अभय वर्मा, आर0 607 छोटेलाल, आर0 447 आशीष, द्वारा मुखबिर की सूचना पर रवाना हुये जिसमे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश पतारसी की गई जो उक्त हुलिया से मिलते व्यक्ति की पहचान की गई जो आरोपी ब्रजेश पिता मनीराम लोधी उम्र 22 साल, सुरेन्द्र पिता रामस्वरूप लोधी उम्र 24 साल नि. धजरई थाना देहात टीकमगढ़ की तलाश की गई जो दोनो आरोपी घण्टा घर के पास चोरी किया हुआ घण्टा बेचने की फिराक मे घण्टा घर के पास घूम रहे थे जिन्हें बडी हिकमतामली से पकड़ा गया जुर्म वावत पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया जिससे चोरी किया मसरूका अप0क्र0 04/23 में एक पांच किलो का पीतल का घण्टा कीमती करीबन 3500 रूपये, अप0क्र0 367/23 मे चोरी किया गया सीलींग फेन, इलेक्ट्रिक बोर्ड, विधुत डोरी, बाल्टी, मोबाईल का चार्जन एवं दान पेटी मे डले 90 रूपये कुल कीमती मसरूका 2000 रूपये, अप0क्र0 485/23 मे एक चांदी का सिक्का कुल बजनी 10 ग्राम एवं चार चांदी के बिछिया एवं 1000 रूपये नगद कुल मसरूका 4000 रूपये का आरोपियो से बरामद किया गया।
आरोपियो को गिर0 कर माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया है जो जेल वारंट बनने से जिला जेल टीकमगढ मे निरूध्द है।