
**जहां लिखा थूंकने पर 500 जुर्माना,वही पूरी दीवार हुई लाल.* *सतना*- हमारे देश में शासन और प्रशासन द्वारा कई तरह की नियम बनाए जाते हैं, लेकिन अगर देखा जाए तो नियम का पालन करने व करवाने में वाले खुद असमर्थ हैं, यह तस्वीर स्मार्ट सिटी सतना जिले के जिला कलेक्टर के ऑफिस के ठीक बगल में खाद विभाग के ऑफिस की है,जहां सुनहरे अक्षरों में लिखकर चिपका दिया गया है, कि थूंकने पर 500 जुर्माना लगेगा, और ऐसा लगता है पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के स्टाफ सहित आने जाने वाले लोग वहीं पर थूंकने का अड्डा बना लिए हैं, हमारे देश के प्रधानमंत्री कभी-कभी मंचों में कहते हैं कि *(कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहां)* तो गलत नहीं कहते हैं,इसका जीता जागता उदाहरण आप सतना कलेक्ट्रेट कार्यालय में देख सकते हैं, यह दृश्य देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि समग्र स्वच्छता का अभियान कहां तक शहर में दिखाई देगा, जब जिले के मुख्यालय का यह हाल है।जिला कलेक्टर एवं कलेक्ट्रेट के संबंधित अधिकारी दिन में दो चार बार आखिर वहां से निकलते ही होंगे, लेकिन क्या कभी उनकी नजर इस पर ना पड़ी होगी।*मानवाधिकार मीडिया जिला सतना श्याम पंजवानी ब्यूरो रिपोर्ट*