प्रमुख समाचार

वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरूकता अभियान

वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरूकता अभियान
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण ना करने बालों पर कार्यवाही तथा इस संबंध में जागरूकता हेतु दिनांक 07.07.23 से 07.09.23 तक अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है।
इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद कुमार वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी, थाना प्रभारी यातायात श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 15.07.23 को थाना यातायात पुलिस द्वारा टीकमगढ़ नगर के श्री गुरु हरीकिशन स्कूल के छात्र/ छात्राओं को कार्यशाला आयोजित कर पोस्टर,बैनर, पंपलेट के माध्यम से यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग वाहन चलाते समय करने हेतु जागरूक किया गया।

Back to top button