
*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना कप्तानगंज पुलिस टीम तथा स्वाट टीम द्वारा जिला बदर अपराधी को किया गया गिरफ्तार!*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री गोपाल कृष्ण चौधरी* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी* के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कलवारी *श्री विनय सिंह चौहान* के कुशल निर्देशन में *थाना अध्यक्ष महोदय कप्तानगंज श्री रोहित कुमार उपाध्याय* के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस टीम तथा स्वाट टीम द्वारा अपराध रोकथाम के अभियान के दौरान *जिला बदर अपराधी मोहम्मद मोजहरे रब्बानी उर्फ मोहम्मद मोजाहिर रब्बानी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रतासउर्फ कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती* को चंपारण ढाबा रमवापुर से करीब *23:50* बजे गिरफ्तार किया गया । जिसको *मु0 न0-451/डी 202217140000184 वाद संख्या 184/2022* अंतर्गत धारा 3(1) गुंडा नियंत्रण अधिनियम के नियमानुसार दिनांक *19/06/2022* के द्वारा जनपद सीमा के बाहर 6 माह अवधि के लिए निवास करने का आदेश पारित हो चुका है।
*अपराधी का आपराधिक इतिहास*
1.*मु0 अ0 सं0 167/23 धारा 10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम* थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए
**माननीय न्यायालय बस्ती महोदय* * * रवाना किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ 0 नि0 जावेद खान
2. उ 0 नि 0 श्री उमा शंकर त्रिपाठी ( स्वाट टीम प्रभारी)
3. हेड0 का0 संपूर्णा नंद
4. हेड 0 का 0 सुधीर शर्मा
5. का0 धीरज
6 .का 0 रमेश कुमार
7. का 0 किशन सिंह
8. का 0 अरविंद यादव
9. का 0 धर्मेंद्र कुमार
थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
*थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती*