भाजपा सरकार में विधानसभा क्षेत्र में बिछ रहा सड़कों का जाल: विधायक राकेश गिरी

प्रमुख समाचार

भाजपा सरकार में विधानसभा क्षेत्र में बिछ रहा सड़कों का जाल: विधायक राकेश गिरी

ग्राम पंचायत लार में 6.15 करोड़ रुपए और ग्राम पंचायत नन्ही टेहरी 2.47 करोड़ की लागत बनने वाली सड़कों का विधायक राकेश गिरी ने किया भूमि पूजन

टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कराने को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे है जिसको लेकर विकास पर्व के दूसरे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत लार और ग्राम पंचायत नन्ही टेहरी में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित नुना जिला अध्यक्ष ने की।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक राकेश गिरी ने सभी अतिथियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत नन्ही टेहरी में नन्ही टेहरी से लुडिया खेरा और ग्राम पंचायत लार में लार से लुहर्रा तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधि विधान से भूमि पूजन किया, साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। इसके अलावा मंच पर अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन दिए गए।
कार्यक्रम को विधायक राकेश गिरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा लगातार शहर में विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज
ग्राम पंचायत लार में 6.15 करोड़ रुपए की लागत राशि से लार से लुहर्रा तक 7 किलो मीटर लंबाई की सड़क और ग्राम पंचायत नन्ही टेहरी में 2.47 करोड़ की लागत से नन्ही टेहरी से लुड़िया खेरा तक 2.9 किलो मीटर लंबाई की सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।साथ ही उन्होंने कहा कि काफी समय से लोगों को यहां से निकलने में काफी समस्याएं हो रही थी जिसको देखते हुए यह रोड निर्माण किया जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
इस मौके पर एसडीएम सी पी पटेल, तहसीलदार पियूष दीक्षित,जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल,जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, जनपद सदस्य इंतयाज खान,सरपंच राहुल गोतम, राजकुमार गोतम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय यादव, चीकू यादव,मंडल अध्यक्ष महेश गोतम, आर बी सेन,मंडल महामंत्री छत्रपाल यादव, ई ई पीडब्ल्यूडी इंद्र कुमार शुक्ला, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रदीप जैन,ठेकेदार विवेक नामदेव,सचिव गुलाब सिंह बुंदेला,रोजगार सहायक राकेश लोधी,पटवारी जनपत प्रसाद गोड, द्वारका प्रसाद यादव,सहित अनेक ग्रामीण वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।