झांसी महानगर: “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का शुभारंभ माननीय विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा किया गया

प्रमुख समाचार

प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति सूवि झांसी
दिनांक 17.07.2023

  परिवहन विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज संभागीय परिवहन कार्यालय, झाँसी परिसर में "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ मा० विधायक बबीना, श्री राजीव सिंह पारीछा जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री वारुन पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट, झाँसी, श्री प्रभात पाण्डेय, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन). झाँसी संभाग, झाँसी श्री सतेन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), यात्री / मालकर अधिकारी द्वव श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्री दीपक सिंह, श्री चरन सिंह, संभागीय निरीक्षक (प्रावि), श्री दीपक माथुर, डिप्टी कलेक्टर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव, जीआईसी प्रधानाचार्य श्री सतीश सेन, श्री जगदम्बा प्रसाद, यातायात प्रभारी, डा उत्सवं राज, श्री हरिनारायण एई (पीडब्लूडी), बस / ट्रक / टैम्पो यूनियन से श्री अनूप यादव, श्री राजीव अग्रवाल, श्री गुरदीप सिंह चावला (हैप्पी), श्री मंसूर अहमद मंसूरी, ट्रेफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ट्रेफिक वार्डन प्रगति शर्मा द्वारा किया गया, भूपेन्द्र खत्री व सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।
   सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के शुभारंभ पर सभी आम जानमानस को सड़क सुरक्षा जागरुकता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करायी गयी व सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने हेतु वाहन चालकों को वाहन सही ढंग से चलाये जाने के लिए भी जागरुक किया गया। 

कार्यक्रम के अन्त में मा० बबीना विधायक, नगर मजिस्ट्रेट व संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।