युवक को ट्वीट करना पड़ा महंगा थाना प्रभारी व सिपाहियों ने केबिन में बंदकर युवक को जमकर पीटा

प्रमुख समाचार

पाटन उन्नाव।थाने जाने में असमर्थ युवक ने ट्वीट के माध्यम से  शिकायत करना पड़ा महंगा, थाना प्रभारी व सिपहियों ने थाने के केबिन में बंद कर युवक को जमकर पीटा पीड़ित पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर  न्याय की गुहार लगाई हैं।

   बीघापुर थाना क्षेत्र के गाँव  ओसियां निवासी पीड़ित बृजेंद्र विकास सिंह पुत्र स्व0 महेंद्र सिंह दिनाँक 14 जुलाई2023 की शाम को युवक अपने खेत की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में इसी गांव के रहने वाले हिस्ट्री सीटर अमलेश सिंह पुत्र भल्लर सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर अमलेश सिंह ने पीड़ित पर सरिया से हमला कर दिया पीड़ित के पैर में चोट आ गई। पीड़ित को अपनी पत्नी को लेकर उन्नाव अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जाना था जिसकी वजह से पीड़ित थाने जाने में असमर्थ था इसलिए युवक ने थाने में प्रार्थना पत्र ना देकर ट्वीट कर दिया था।वही दूसरे दिन 15 जुलाई 2023 को थाना बीघापुर पुलिस ने विपक्षी अमलेश को थाने ले गयी। और  शाम को छोड़ दिया। अगले दिन 16 जुलाई2023 को थाना पुलिस द्वारा दोनों को बुलाकर दोनों का 151 में चालान करके दोनों का मेडिकल कराने के बाद थाने लाकर विपक्षी अमलेश के सामने ही केबिन में बंद कर  बीघापुर थाना प्रभारी ब्रजेश शुक्ला और सिपाहियों द्वारा जमकर पीटा गया। जिसने पीड़ित के पेट में और कमर के नीचे गहरे चोट के निशान आ गए हैं वही थाना प्रभारी ब्रजेश शुक्ला द्वारा आगे कार्यवाही न करने और पुनः ट्वीट ना करने की धमकी भी दी हैं।वही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को लिखित शिकायत पत्र देकर  बीघापुर थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की हैं।

विजय वर्मा(वरिष्ठ क्राइम सम्वाद दाता उन्नाव(यूपी)