
दस्तक अभियान के माध्यम से बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण,
बीमारी पर रोकथाम के लिए चलेगा अभियान
जतारा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से अब गांव गांव में दस्तक अभियान के माध्यम से बच्चों की बीमारी की रोकथाम और उनके स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसको लेकर जतारा एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह ने कहां है कि सरकार के द्वारा बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है उसमें दस्तक अभियान भी एक महत्वपूर्ण अभियान है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ता एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा जिसका शुभारंभ
जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
दस्तक अभियान का आज जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ शुभारंभ किया गया है,
जिसमें मुख्य अतिथि जतारा एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग रामजी नायक रहे जिसमें 0 से लेकर 5 साल के बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी यह कार्यक्रम आगामी 31 जुलाई तक चलेगा एसडीएम ने अपने हाथों से बच्चों को दवा पिलाई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, तथा उन्होंने भी कहा कि इस अभियान के दौरान किसी भी प्रकार से कोई भी कर्मचारी लापरवाही नहीं करेगा और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
