प्रमुख समाचार

झांसी महानगर: “सड़क सुरक्षा” सप्ताह के अंतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड पर परिचालकों की सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया

झांसी दिनांक 18.07.2023

     परिवहन विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दिनांक 18.07.2023 को निजी बस स्टैण्ड, झाँसी मे जिला बस आपरेटर्स एसोशियसन के सहयोग से सभी बस / ट्रक / ट्रैक्सी-टैम्पो / ई-रिक्शा तथा आटो चालको एवं परिचालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 से भी अधिक चालको एवं परिचालको द्वारा प्रतिभाग किया गया। चालको एवं परिचालको को यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी कार्यक्रम के अंत में सभी वाहन चालको एवं परिचालको को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।

     इस अवसर पर परिवहन विभाग से श्री प्रभात पाण्डेय, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), झाँसी संभाग, झाँसी, श्री हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), झाँसी, श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री / मालकर अधिकारी, झाँसी, बस यूनियन के पदाधिकारीगण अध्यक्ष अनूप यादव, महामंत्री राजू अग्रवाल, मो० जावेद, रवि यादव, गौरीशंकर सोनी, ट्रक यूनियन से गुरदीप सिंह चावला (हैप्पी) तथा आटो यूनियन से मंसूद अहमद मंसूरी, उपस्थि रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Back to top button