भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी एडीजी का दौरा सुरक्षा एजेंसियों को दिए गए निर्देश:

गोरखपुर मंडल महाराज गंज

महराजगंज: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की एडीजी बी राधिका ने औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बॉर्डर पर तैनात जवानों को सुरक्षा के दृष्टिगत कई प्रकार के निर्देश भी दिए इसके साथ ही बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों एवं रजिस्टर आदि की निरीक्षण भी किया। एडीजीपी के बॉर्डर पर पहुंचने पर ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट दिखी, नेपाल के इस दौरान नेपाल के अधिकारी भी सीमा पर हुई बैठक में शामिल हुए जिसमें नशे के कारोबार, तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की चर्चा की गई उन्होंने कहा कि हमारे जवान ईमानदारी से काम कर रहे हैं और ऐसे ही रहा तो किसी भी अवैध गतिविधि को हर हाल में रोक दिया जाएगा।

सीमा पर पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों के साथ गहन बैठक की माना जा रहा है कि सीमा हैदर को लेकर भी चर्चा की गई होगी लेकिन इतना तो साफ है कि तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया साथ ही नेपाल से भी सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि जब तक हमारे जवान ईमानदारी से काम करेंगे परिंदा भी पर नहीं मार सकता इस दौरान सीमा बल के डीआईजी राजीव राणा एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह नेपाल के एसपी एसपी भरत बहादुर केसी सहित सशस्त्र सीमा बल के तमाम अधिकारी व जवान मौजूद रहे।