अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से सम्मलित होकर अधिवक्ता संघ झाँसी के संयुक्त नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया

प्रमुख समाचार

झांसी- अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से सम्मलित होकर श्री पं0 चन्द्रशेखर शुक्ला एडवोकेट अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ झाँसी एवं श्री के0पी0 श्रीवास्तव एडवोकेट सचिव/महामंत्री जिला अधिवक्ता संघ झाँसी के संयुक्त नेतृत्व में एक ज्ञापन मा0 जिलाधिकारी महोदय झाँसी को दिया।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं पर गलत व झूठे मुकदमें पंजीकृत होते है एफ0आई0आर0 की जांच भी नहीं होती जिससे अधिवक्ता व परिवारजन परेशान होते है साथ ही एम0ए0सी0टी0 कोर्ट की पुरानी तहसील से न्यायालय में वापिस नहीं की जा रही है जिसके वापिस न होने पर पन्द्रदिन वाद जिला अधिवक्ता संघ झाँसी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगें। कार्यक्रम में संघ की कार्यसमिति के अधिवक्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चन्द्र पाठक (एड.), कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष राय (एड.), कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव (एड), संयुक्त सचिव (प्रशासन) उमेश प्रजापति (एड.), संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) अभिषेक निगम (एड.), संयुक्त सचिव (प्रकाशन) सुनीता केशरी(एड.), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर त्रिपाठी(एड.), संतोष कुमार सैनी (एड), दीपक साहू (एड.), अरविन्द कुमार सक्सेना (एड.), रामजी शांडिल्य (एड.), सुनील कुमार पअेल (एड.) कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य फहीम अहमद चैहान(एड.), विजय सिंह साहू (एड.), प्रशान्त नारायन झा(एड), नन्द किशोर उर्फ नन्दू (एड.), नीरज कुमार त्रिपाठी(एड.), जितेन्द्र सिंह(एड.) व अजय मिश्रा, शिरोमणिजैन, अंकित त्रिपाइी गौरव महेश्वरी, बाबूलाल यादव, रजनी जैन, रेखा गुप्ता, जयदेवी साहू, गुडडन सोनी, विकास यादव सुरेश भार्गव, मनोहर बाजपेई प्रमोद कुमार मिश्रा, निर्देश त्रिवेदी, अविनाश शुक्ला योगेन्द्र जाट सहित सैकडों की संया में अधिवक्ता सम्मलित रहे।

अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से सम्मलित होकर अधिवक्ता संघ झाँसी के संयुक्त नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया