सीडीओं की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई समीक्षा बैठक!

प्रमुख समाचार

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*सीडीओं की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई समीक्षा बैठक!*

बस्ती – मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
   उक्त बैठक में कार्यक्रम से सम्बन्धित विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग से जनपद के समस्त सामु0 स्वा0 केन्द्र के अधीक्षक, पंचायतीराज विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।  
         मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक जनपद में संचालित है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, ताकि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की शुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध जल उपयोग में राजकीय इन्डीकेटर में कम प्रतिशत आने पर जनमानस में अधिकाधिक उपयोगिता पर बल देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सामु0स्वा0 केन्द्र के अधीक्षकों को अभियान में आशाओं को लक्ष्य के सापेक्ष गृह भ्रमण करने के लिये निर्देशित किया गया।
बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आई. ए. अंसारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी. मिश्रा, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसेन, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस, डीपीओ, समस्त एमओआईसी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।