झांसी महानगर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा द्वारा अहिल्याबाई पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया

प्रमुख समाचार

“जीवन से ना करे खिलवाड़ हेलमेट लगाए हर बार”

हेलमेट लगाना भुलाना नहीं दुर्घटना में जान गंवाना नहीं – प्रगति शर्मा

शासन के आदेशानुसार 17 से 31 जुलाई तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 20-7- 2023 को सीपरी बाजार झांसी स्थित अहिल्याबाई पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सड़क सुरक्षा समिति की सदस्यता व ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम विस्तार से बताएं तथा बच्चों से उक्त विषय पर प्रश्न भी पूछे तत्पश्चात काव्य के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया व कहा कि आप सभी अपने घर जाकर बताएंगे कि आज हमने विद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियम जाने साथ ही अपने अभिभावकों से जिद भी करेंगे कि वह हेलमेट लगाएं व यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि बीमारी से कम सड़क दुर्घटनाओं से मौतें अधिक हो रही हैं।


कार्यक्रम के अंत में सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई उक्त अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुशीला बिलैया ,हुमा ,इकरा ,मुस्कान ,रवि सिंह गौर, दिव्यांशी ,कृष्णा सिंह, आकाश नगाइच आदि प्रवक्ता व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा ने व आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री ज्योति शर्मा ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनन्द बॉबी चावला झांसी।