सिद्धार्थ नगर जिले के विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 10 के टोला देवरा चौधरी में विद्यालय र्निमाण कार्य में धड़ल्ले से देशी बालू का किया गया प्रयोग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी व ग्रामीण ने मानकविहीन विद्यालय र्निमाण कार्य पर लगाया आरोप जिसका शिकायत प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी ने जिलाधिकारी से किए ग्रामीणो व प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि रात के 11 बजे छत की ढलैइया किया गया है जिसका जांच करने आए शिक्षा विभाग के डीसी रितेश कुमार ने छत तोड़वाकर सलीया और मटेरियल की जांच कारते हुए उन्होंने कहा कि मानकविहीन र्निमाण कार्य किया गया है जिसका छत तोड़वाकर पुनः छत ढलवाने का ग्रामीण व प्रधान प्रतिनिधि को दिए अशवशन