झांसी महानगर: लायंस क्लब मेन द्वारा झांसी के मनुबाई छबीली विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को सैट्शनरी वा पुष्टाहार वितरित किया

प्रमुख समाचार

झांसी 20 जुलाई 2023
स्टेशनरी एवं पुष्ट आहार वितरण
लायंस के सिद्धांत से प्रेरित, 321बी-2 के मंडलाध्यक्ष लां ज्ञान गुप्ता द्वारा निर्देशित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत, उपमंडलाधय्क्ष प्रथम, एमजेफ सीए लायन अनिल अरोरा के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब अध्यक्ष लां अरुणा बिलगैंयां की अध्यक्षता में लायंस क्लब आफ झांसी मेन ने, मनुबाई छबीली बालिका विद्यालय झांसी में, विद्यालय की छात्राओं को कापी,पेन, पेंसिल रबर आदि (स्टेशनरी)का, एवं पुष्ट आहार का वितरण किया। अध्यक्ष ने सभी आमंत्रित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया,
कार्यक्रम में मंडल जीएसटी लां प्रीति नेवालकर,रिजन चेयरपर्सन लां चित्रा सिंह,जोन चेयरपर्सन लां अल्पना श्रीवास्तव, प्रथम महिला लां अलका अरोरा, लां डां मोनिका गोस्वामी, लां डां सुरेन्द्र गोस्वामी, लां डां जगदीश पचौरी, ने अपने विचार रखे और बच्चों से उनकी सहायता की बात की,
मुख्य अतिथि ने अपने उद्धवोधन में छात्राओं से कहा कि वे अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करें और मन लगाकर पढ़ाई करें,हम हर सम्भव सहायता करेंगे। कार्यक्रम में लां बाल कृष्ण अरोरा, लां विजय खत्री उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रिजन चेयरपर्सन लां अशोक बिलगैंयां ने किया
अंत में सचिव लां ज्योति गांधी ने आभार व्यक्त करते सभी सम्मानित सदस्यों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपूर्वा गोलवलकर का कार्यक्रम सफल बनाने केलिए आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।