मणिपुर में चल रही हिंसा और आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में युवा नेता पार्थ सिंह, अनिल बड़कुल एवं महिला कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओं और महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रमुख समाचार

आज टीकमगढ़ के गांधी चौराहे पर युवाओं का आक्रोश देखने को मिला।
मणिपुर में चल रही हिंसा और आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहे रूह कपा देने वाले अत्याचार के विरोध में आज समाज सेवक एवं युवा नेता पार्थ सिंह जूदेव एवं महिला कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओं और महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया एवं वर्तमान सरकार पर सवाल उठाए गए।
पार्थ सिंह ने कहा की भारत में जहां हम नारी को देवी का दर्जा देते है वहा महिलाओं के साथ इस प्रकार की हरकत रक्षक ही कर सकते हैं इंसान नही।। जिस देश/प्रदेश में नारी सुरक्षित और उनका सम्मान न हो वह देश/प्रदेश कभी प्रगति नहीं कर सकता।
आज के विरोध प्रदर्शन में संगठन मंत्री अनिल जैन, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष राजकुमारी द्विवेदी, ओबीसी प्रभारी छत्तीसगढ़ संजू यादव, युवा नेता अपूर्व यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सैकड़ों की संख्या में युवागण शामिल हुए।