मध्य प्रदेश

जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर 23 को

कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। जिसमें शामिल होकर इच्छुक व्यक्ति रक्त का दान कर सकते हैं। जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि शिविर का आयोजन उक्त तिथि को 10:30 से किया जाएगा जो शाम 4:30 बजे तक चलेगा। डॉक्टर शुक्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में नगरवासी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाकर जागरूकता का परिचय दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रक्त की कमी के चलते हर वर्ष अकेले रीवा नगर में क‌ई लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। अगर ब्लड बैंकों में हर ग्रुप के रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तो जरूरतमंदों को ब्लड चढ़ाकर उनकी जान बचाई जा सकती है।

Back to top button