डी.ए.वी.परासी में वन महोत्सव माह के उपलक्ष्य में किया गया पौधारोपण

सोनभद्र,

सोनभद्र। ‘वृक्ष धरा के भूषण हैं,करते दूर प्रदूषण हैं।’ इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से 22 जुलाई 2023 को डी.ए.वी. सी. से. पब्लिक स्कूल,परासी में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि साहू के कर-कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस खास मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ उनके सदनों के छात्र प्रमुख परमेन्द्र देव शुक्ला और छात्रा प्रमुख अंशिका तिवारी ने न केवल वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कृत संकल्पित दिखे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्या की अभिनवात्मक पहल थी,जिसे उनकी टीम के सदस्यों के साथ-साथ ही साथ बच्चों ने अपना सकारात्मक सहयोग देकर मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में प्राचार्या ने सभी विद्यालयी बच्चों,शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्तरदायी बनकर अधिकाधिक वृक्ष लगाने के लिए बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, एस.आर.दास, कृष्ण छिल्लर, महेंद्र यादव, विशाल त्रिपाठी, अमित सिंह, पूजा मिश्रा, जीजू थॉमस का विशेष योगदान रहा।