झांसी महानगर: थाना सिपरी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत आज सिपरी बाजार के दुकानदारों को अग्नि के बचाव के बारे में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया

प्रमुख समाचार

झांसी दिनांक 23/07/ 2023। **विद्युत की ओवरलोडिंग ना हो रखे हमेशा ध्यान: सीएफओ
**

झांसी किसी भी प्रकार की आगजनी की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु लोगों को जागरुक करने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है परिणामतः अधिकांश लोग जागरुक भी हो रहे हैं लेकिन शत प्रतिशत लोग जागरूक हो इस हेतु झांसी जिलाधिकारी श्रीमान रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में प्रत्येक स्थानों पर अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं तो उन्हीं के आदेशों का पालन करते हुए इसी क्रम में आज थाना सीपरी बाजार स्थित टंडन रोड पर अग्नि सचेतक व निगरानी समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य व अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला तथा जगत सिंह यादव के विशिष्ट आतिथ्य में लोगों में अग्नि से बचाव के विभिन्न तरीके बताएं ।मुख्य अतिथि CFO राज किशोर राय ने वहां उपस्थित जनसमूह को समझाया कि आप सभी बिल्कुल भी लापरवाही ना करें अपने अपने घरों में क्षतिग्रस्त तारों को व खंभे पर झूल रहे तारों के जाल को तुरंत विद्युत विभाग के सहयोग से ठीक करवाएं एवं एक्सपायरी डेट का सिलेंडर कतई न लें। विद्युत की ओवरलोडिंग का ध्यान अवश्य रखें, विशिष्ट अतिथि रामकेश शुक्ला ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि आप सभी जो कुछ भी यहां से सीख कर जाएं अपने घर व पड़ोसियों रिश्तेदारों को भी सिखाएं जिससे सभी सचेत रहें ,विशिष्ट अतिथि जगत सिंह यादव , रामकेश शुक्ला ने अपनी टीम के साथ समस्त जनसमूह को सिलेंडर की आग को कैसे बुझाये को विस्तार से बताया।


संचालन कर रहे समाजसेवी बृजेन्द्र शर्मा ‘पप्पू ‘ने लोगों को समझाया कि कहीं भी आग लग जाए तो आरंभ के 5 मिनट बेहद महत्वपूर्ण व संवेदनशील होते हैं इस बीच यदि आग पर काबू पा लिया गया तो ठीक वरना आग जोर पकड़ते देर नहीं लगती तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों ने भी स्वयं सिलेंडर की आग को बुझाना सीखा।
उक्त कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा ,एस आर कलेक्शन के संचालक रितेश अग्रवाल, अमन नगरिया ,शरीफ भाई, सुरेश शर्मा मोटे ,आमिर ,दानिश ,ओवैस अली, जमील, टिंकू शर्मा ,जमीर उद्दीन ,शाहरुख गैस वाले ,आशीष एवं फायर सर्विस से चालक जितेंद्र नायक ,फायरमैन शाहरुख खान, शिव बहादुर सिंह ,बच्चू सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र शर्मा एवं आभार कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।