नपा अध्यक्ष के खिलाफ़ भाजपा हुई एक,भाजपा नेताओं ने नपा अध्यक्ष पर लगाए आरोप, नपा अध्यक्ष आरोपों को राजनीति षड्यंत्र

प्रमुख समाचार

नपा अध्यक्ष के खिलाफ़ भाजपा हुई एक,भाजपा नेताओं ने नपा अध्यक्ष पर लगाए आरोप, नपा अध्यक्ष आरोपों को राजनीति षड्यंत्र

टीकमगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच रैक प्वाइंट के काम को लेकर घमासान जारी है. दरअसल टीकमगढ़ में रेलवे रैक प्वाइंट का काम इन दिनों भाजपा नेता प्रफुल्ल द्विवेदी के हाथ में है. उनका आरोप है कि नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के लोगों के द्वारा उनको डराया धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि उनके पहले ये काम नपा अध्यक्ष के करीबी रामशंकर नायक के पास था. लेकिन उन्हें कुछ काम मिल जाने के कारण परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर आज टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू ने प्रफुल्ल द्विवेदी के साथ मिलकर एसपी के नाम ज्ञापन दिया और खुद की सुरक्षा की मांग की.
वहीं इस मामले में अब नपा अध्यक्ष अब्दुल ने भी कहा है मेरे बढ़ते हुए नाम को खराब करने के लिए मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब रेल लाइन नहीं आई थी 2004 में मैंने ये काम किया. आज मुझे इस काम से कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि मैं नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में रहकर जनता की सेवा कर रहा हूं. मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाकर आने वाले पर्वों को खराब करने की कुछ लोग तैयारी में हैं. इसके साथ ही मेरी छवि को भी धूमिल किया जा रहा है. मैं स्वयं पुलिस प्रशासन से आग्रह करता हूं कि मामले की जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दें। अगर मैं अब्दुल गफ्फार पप्पू इस मामले में कहीं भी दोषी पाया जाऊं तो मेरे खिलाफ कार्यवाही की जाए. लेकिन शहर के माहौल के खराब न किया जाए।