थाना नगर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर मुकदमे में वांछित व 25000–25000 (पच्चीस–पच्चीस हजार) रुपए के ईनामीया दो अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार!

बस्ती

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना नगर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर मुकदमे में वांछित व 25000–25000 (पच्चीस–पच्चीस हजार) रुपए के ईनामीया दो अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार!*

आज दिनांक 24.07.2023 को समय करीब 11.45 बजे थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 185/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना कलवारी जनपद बस्ती के संबंधित मुकदमे में 25000–25000 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को अकसड़ा चौराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.अभिषेक निगम पुत्र सुबेदार उम्र 20 वर्ष साकिन तिसाह थाना कलवारी जनपद बस्ती
2.अरमान पुत्र अतीक उम्र 22 वर्ष साकिन अगौना थाना कलवारी जनपद बस्ती ।

*अभियुक्त अभिषेक निगम का अपराधिक इतिहास:–*
1.मु.अ.सं. 185/2023 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
2.मु.अ.सं. 143/23 धारा 401/411 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती।
3.मु.अ.सं. 012/23 धारा 379/411 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती।
4.मु.अ.सं. 213/22 धारा 380/457/511 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती।

*अभियुक्त अरमान  का अपराधिक इतिहास:–*
1.मु.अ.सं. 185/2023 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
2.मु.अ.सं. 98/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती।
3.मु.अ.सं. 97/23 धारा 34/379/ 411/ 420/ 467/ 468/ 471 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती ।
4.मु.अ.सं. 84/23 धारा 379/411 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद थाना नगर जनपद बस्ती ।
2.हे0का0 मृत्युन्जय मिश्रा थाना नगर जनपद बस्ती
3.हे0का0 महेंद्र यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
4.का0 अजय कुमार थाना नगर जनपद बस्ती ।
5.का0 ईशान्त कुमार थाना नगर जनपद बस्ती ।
6.का0 बलराम विश्वकर्मा थाना नगर जनपद बस्ती
7.का0 ज्योतिप्रकाश सिंह थाना नगर जनपद बस्ती