पूर्व सांसद फूलन देवी की 22 वी पुण्यतिथि रायकवार समाज मंदिर सीपरी बाजार में धूमधाम से मनाई गई एवं उनके योगदान त्याग और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

प्रमुख समाचार


झांसी/आज 25 जुलाई मंगलवार को बुंदेलखंड रायकवार (धीवर) महासभा झांसी के तत्वाधान में आज ओम शिव मंदिर रायकवार समाज सिंगलपुरा सीपरी बाजार मैं मिर्जापुर भदोही की पूर्व सांसद एवं वीरांगना आयरन लेडी बहन फूलन देवी निषाद की 22 वीं पुण्यतिथि समाजसेवी रामसेवक रायकवार के मुख्य अतिथि मैं व युवा नेता जिला अध्यक्ष हरीबाबू रायकवार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई जिसमें उपस्थित महिला पुरुष वक्ताओं ने स्वर्गीय सांसद बहन फूलन देवी के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए त्याग योगदान बलिदान को याद करते हुए उन्हें अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित ओजस्वी वक्ताओं ने कहा की बहन फूलन देवी ने अपने जीवन में दबे कुचले शोषित वंचित पिछड़े वर्ग के लोगों के हक व अधिकार की लड़ाई महिलाओं का उत्पीड़न अत्याचार शोषण के खिलाफ जंगल से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ी स्वर्गीय बहन सांसद फूलन देवी का सपना था कि देश के 85 करोड़ पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकार अनुसूचित जाति में शामिल करें नहीं तो यह जातियां सड़क पर उतरकर संघर्ष के लिए बाध्य होंगी लेकिन राजनीतिक सत्ता के दलालों ने उनकी इस संघर्षी ऐलान को पचा नहीं सके और सोची समझी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से उनकी हत्या करवा दी थी अब हमें संकल्प लेना चाहिए कि बहन फूलन देवी के अधूरे सपनों के साकार करने के लिए हम सबको एक जुटता के साथ एक झंडा एक डंडा लेकर मुकाबला करना होगा तभी बहन फूलन देवी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी वक्ताओं ने फूलन देवी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग मा. राष्ट्रपति से की है वहीं रायकवार समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों को तौलिया उढ़ाकर सम्मान किया गया
इस मौके पर सीताराम रायकवार बुजुर्ग नेता, कैलाश रायकवार मंदिर अध्यक्ष, रायकवार समाज की वरिष्ठ नेत्री मीरा रायकवार, प्रदेश अध्यक्ष दीपाली रायकवार, देवेंद्र रायकवार जिला उपाध्यक्ष, महेश रायकवार सीटीआई, बीआर निषाद पत्रकार बट्टागुरु, कुमारी नीतू रायकवार, श्रीमती मंजुला रायकवार, युवा नेता बाबा एसके रायकवार, हुकुमचंद रायकवार, राहुल रायकवार, भागीरथ, लक्ष्मण प्रसाद, जगदीश बबलू नल वाले, नरेश, रुपेश, शंकर, राजेश, पंचम, राजेश कश्यप, जानकी रायकवार टेहरका, महीपत झा, विष्णु खरे, राजकुमार ध्वानि, आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।