झांसी महानगर: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कार हेतु 5 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

प्रमुख समाचार

झांसी दिनांक 26 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 05 अगस्त 2023 तक

उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया जायेगा ‘‘न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों’’ के आधार पर

इच्छुक उद्यमी/इकाईयां जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इलाइट सिनेमा के पीछे, झांसी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं

        झांसीः जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष-2023-24 में ग्रामोद्योगी उद्यमियों/इकाईयों के लाभार्थियों को पुरस्कृत करने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत गत वर्षो में वित्तपोषित ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद/बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन करने के लिये जनपद स्तर पर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण ‘‘न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों ’’ के आधार पर किया जायेगा।
        इच्छुक उद्यमी/इकाईयां कार्यालय दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इलाइट सिनेमा के पीछे, झांसी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं तथा दूरभाष नं0-0510-2441227 व मो0नं0-7408410797 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।