मणिपुर में चल रही हिंसा के विरोध में आज टीकमगढ़ में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

प्रमुख समाचार

मणिपुर में चल रही हिंसा के विरोध में आज टीकमगढ़ में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भीम आर्मी के लोगों ने संयुक्त कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन की पहले से ही सूचना थी. तो संयुक्त कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान चप्पे चप्पे पर नजर रखी।
भीम आर्मी के लोगों बताया कि मणिपुर में 80 से ज्यादा दिन हो गए हैं. लेकिन वहां का माहौल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. मणिपुर में महिलाओं को दौड़ा दौड़ा कर मारा जा रहा है. इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। मणिपुर में हो रही इस हिंसा को रोकने के लिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. जिससे हिंसा रुक सके. इतना ही नहीं भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को मंजूर करने की मांग की।