झांसी महानगर: राजकीय सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

प्रमुख समाचार

झांसी 27 जुलाई 2023


  • झांसी शासन के आदेश अनुसार 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 27-7 2023 को सदर बाजार झांसी स्थित सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य ,व.ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया ,कार्यक्रम मे संभागीय परिवहन विभाग झांसी से आए पीटीओ दीपक सिंह मुख्य अतिथि व विद्यालय की प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा ने अध्यक्षता की ,विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा उपस्थित रही ,मुख्य अतिथि दीपक सिंह द्वारा सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए शपथ दिलवाई गई ।तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि आपके परिवार में अगर कोई सड़क सुरक्षा नियम का पालन ना करें तो आप बच्चे ही हैं जो उनको नियम मनवाने हेतु जिद कर सकते हैं और रोड पर जा रही एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रास्ता अवश्य दें ।उक्त कार्यक्रम में क्विज व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली तीन छात्राओं लवली पांचाल ,चंचल ,नैन्सी को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य निधि चौहान, प्रवक्ता आसमा खान ,नीलम सोनी, रूपवती खोइया,डॉ शालू ,उषा ,प्रियंवदा ,नीतू सिंह ,रत्ना नामदेव, कृति चक्रवर्ती ,अभिलाषा जैन ,सीमा, अनीता, प्रीति, मंजूषा आदि शिक्षिका गण व बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता आसमा खान द्वारा व आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य कीर्ति शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनंद बॉबी चावला की रिपोर्ट झांसी।