खून में दौड़ रहा जीवन बचाने का जज्बा इंस्पेक्टर के पुत्र ने ब्लड डोनेट कर दिखाई दरियादिली

सोनभद्र,

जो मात देते है अपने साहस से,दुश्मन के हर चाल को आइये नमन करे उनको एक रक्तदान से : दिलीप दुबे

रेणुकूट(सोनभद्र)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माँ के वीर सपूतों को सच्ची श्रधांजलि देते हुए लखनऊ में रहकर एन डी ए की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय रुद्रेश शुक्ला ने बेहद जरूरतमंद आई सी यू में भर्ती मरीज के लिए रक्तदान कर दिया और अपने इंस्पेक्टर पिता से कहा कि पापा आज किसी के घर को रोशन करके आया हूँ, अपने हिस्से के खुशियों को किसी और के नाम करके आया हूँ, चूम ले अपने लाल के माथे को भारत माँ, अपने लहू के बूंदों को किसी और कि रगों में बहने के लिए छोड़ आया हूँ उक्त बातें रक्तदाता रुद्रेश ने कही। वही प्रयास संस्था के सचिव दिलीप दुबे ने बताया कि रेनुकूट के एक पेशेंट लखनऊ स्थित मेदांता में भर्ती है।

जिन्हें ब्लड की आवश्यकता थी रुद्रेश के पिता इंस्पेक्टर संजय शुक्ला प्रयास से जुड़े है और वर्तमान में साइबर सेल बलिया में पोस्टेड है उन्होंने अपने बच्चे का रक्तदान कराने की इच्छा जाहिर किये थे फिर क्या विजय कारगिल दिवस पर ये अवसर मिल गया। आपको बताते चले कि इंस्पेक्टर साहब खुद रक्तदाता है और उनकी पत्नी श्रीमती विनीता शुक्ला को भी जब भी मौका मिलता है खुद भी रक्तदान करती है यू कहे तो पूरे परिवार को रक्तदाता फैमिली कह सकते है बातचीत के दौरान इंस्पेक्टर शुक्ला ने कहा कि अपनी जिंदगी की किरदार इतनी शिद्दत से निभाओ की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे। रुद्रेश ने भी कहा कि अब जब भी मौका मिलेगा रक्तदान अवश्य करूंगा किसी की जीवन बचाकर बहुत खुशी मिली कोई दिक्कत परेशानी नही हुई सभी को रक्तदान करना चाहिए।