झांसी महानगर:₹5,00000 कीमत के समान सहित 2 शातिर चोर अपराधी मय सामान के गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

झांसी 27 जुलाई 2023

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 27.07.2023

झांसी।थाना जीआरपी मानिकपुर/आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा ट्रेनो में चोरी/लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से सोने के आभूषण,वजन करीब 60.05 ग्राम, 01 अदद एप्पल-13 मोबाइल फोन व 5000 रुपये नगद अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये बरामद कर लूट की घटना सहित किया कुल 05 अभियोगों का सफल अनावरण।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ,श्री जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में ट्रेनो में आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम एवं वांछित/वारन्टी/ इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना जीआरपी मानिकपुर के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 27.07.2023 को रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ से चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की लूट/चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त 1-मोनू उर्फ अमित 2-जयभगवान को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से सोने के आभूषण,वजन करीब 60.05 ग्राम, 01 अदद एप्पल-13 मोबाइल फोन व 5 हजार रुपए नगद बरामद किया गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –

1-मोनू उर्फ अमित पुत्र संतोष दीक्षित निवासी ग्राम-गुसौटी,थाना सादावाद जिला हाथरस उ0प्र0।
2-जयभगवान पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम-बरौली अहीर थाना ताजगंज जिला-आगरा उ0प्र0।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 27.07.2023 रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ थाना मानिकपुर अनुभाग झांसी ।

बरामदगी का विवरण –

1-01अदद चैन पीली धातु बरामद ।(वजन-18.05 ग्राम)
2-02 अदद टूटी चैन पीली धातु बरामद।(वजन-5.09 ग्राम)
3-01 अदद सिक्का पीली धातु बरामद ।(वजन-20 ग्राम)
4-01 अदद मंगलसूत्र लाकेट पीली धातु बरामद ।(वजन-7.03 ग्राम)
5-01अदद मंगलसूत्र मय डोरी काले पीले मोती पीली धातु बरामद ।(वजन-8.80 ग्राम)

6-एक अदद मोबाइल फोन एप्पल-13 रंग नीला ।
7- 5 हजार रुपए नगद बरामद
अनावरित अभियोग –

1-मु0अ0सं0 76/23 धारा 392/411भादवि थाना जीआरपी मानिकपुर ।
2-मु0अ0सं0 73/23 धारा 380/411/120बी भादवि थाना जीआरपी मानिकपुर ।
3-मु0अ0सं0 26/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मानिकपुर ।
4-मु0अ0सं0 50/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मानिकपुर ।
5-मु0अ0सं0 74/23 धारा 380/411/120बी भादवि थाना जीआरपी मानिकपुर ।

आपराधिक इतिहास की जानकारी में मुख्य–अभियुक्त-जयभगवान पर कई मुकदमे दर्ज हे।

1-मु0अ0सं0 8/22 धारा 380/411भादवि थाना जीआऱपी बाँदा अनुभाग झाँसी ।
2- मु0अ0सं0 158/17 धारा 411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा ।
3- मु0अ0सं0 75/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा ।
4- मु0अ0सं0 341/16 धारा 401भादवि थाना जीआऱपी आगरा कैंट ।
5- निल/16 धारा 379/411/414 भादवि 41/102 सी.आर.पी.सी. थाना जीआरपी आगरा कैंट ।
6- मु0अ0सं0 342/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआऱपी आगरा कैन्ट ।
7- मु0अ0सं0 100/23 धारा 3/4 जुआ अधि0 थाना ताजगंज आगरा l

2-अभियुक्त मोनू उर्फ अमित के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

पूछ-ताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट/ चोरी की घटनायें कारित करते है । सर्वप्रथम हम लोग लम्बी दूरी की ट्रेनों में ए.सी कोच में रिजर्वेशन करा लेते है उसके बाद ट्रेनों में यात्रा करते हुये हम लोग ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते है । जो महिलाओं/परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे होते है । हम लोग अपनी सीट को छोडकर उन यात्रियों के पास बैठ कर मेल जोल बढा लेते है । रात्रि में जब वह और अन्य यात्री सो जाते है तो उसी समय हम लोग मौका पाकर महिला यात्रियों के बैग ,मोबाइल व जेवरात चोरी कर लेते है और उनमें रखे हुये सोने- चांदी के आभूषण व कीमती सामान को निकाल कर खाली बैग को चलती ट्रेन से बाहर फेक देते है । चोरी किये हुये सामान को आपस में बराबर- बराबर बांट लेते है । इसके अलावा भी हम लोगो ने कई घटनायें की है । आज भी हम लोग रेलवे स्टेशन पर इसी उद्देश्य से खडे थे की पहचाने जाने पर पकड़े गए ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप कुमार मिश्रा थाना जीआरपी मानिकपुर अनुभाग झांसी ।
2- उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र यादव थाना जीआरपी मानिकपुर अनुभाग झांसी ।
3-स0उ0नि0 श्री रामदुलार यादव आऱपीएफ चौकी शंकरगढ़ ।
4- हे0का0 इकरार अहमद थाना जीआरपी मानिकपुर अनुभाग झांसी ।
5-हे0का0 गौरव सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर अनुभाग झाँसी ।
6-का0 अरविन्द सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर अनुभाग झाँसी।
7-का0 शिवम राजपूत थाना जीआरपी मानिकपुर अनुभाग झाँसी।
8-का0 विजय कुमार निर्मल आरपीएफ चौकी शंकरगढ़ ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।