झांसी महानगर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अमर उजाला फाउंडेशन के साथ संभागीय परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ आम जनमानस को जागृत किया

प्रमुख समाचार


झांसी दिनांक 27.07.2023

     परिवहन विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दिनांक 27.07.2023 को अमर उजाला फाउण्डेशन के समन्वय से राजकीय इण्टर कालेज, झाँसी पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की गोष्ठी की गयी। जिसमें विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
     इस अवसर पर श्री प्रभात पाण्डेय, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा० / प्रर्व०) व श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री / मालकर अधिकारी उपस्थित रहे। श्री दीपक सिंह, यात्री / मालकर अधिकारी द्वारा गर्ल्स गर्वमेन्ट इण्टर कालेज में छात्राओ को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया व सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के कम करने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। स्कूली छात्र / छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित हैन्ड बिल भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।

साथ ही स्कूल वाहनों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाते हुए 78 वाहनों की चेकिंग की गयी। जिसमे से 08 वाहनों को चालान / निरुद्ध की कार्यवाही की गई।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।