सामुदायिक शौचालय पर कब्जा करने वाले इंदल पर मुकदमा दर्ज

प्रमुख समाचार

चहनियां,
बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां स्थित खण्डवारी गांव में बना सामुदायिक शौचालय व आंगनवाड़ी केंद्र की जमीन पर एक डोम जाती के परिवार द्वारा कब्जा करने पर पंचायती राज विभाग के कर्मी द्वारा दिये गये तहरीर पर बलुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया । पुलिस जांच कर अगली कार्यवाही में जुट गई है ।
चहनियां के खण्डवारी गांव में कस्बावासियों व राहगीरों के लिए चौहान बस्ती के पास सामुदायिक शौचालय बना है । वही आंगनवाड़ी केंद्र के जमीन व सामुदायिक शौचालय पर कई साल से इंदल नामक डोम जाती का कब्जा है । ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है । ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव ने बताया कि इंदल डोम द्वारा सामुदायिक शौचालय व आंगनवाड़ी के लिए प्रस्तावित जमीन पर कब्जा किया गया है । 13 जुलाई को पूर्व प्रधान साबित्री गुप्ता व प्रधानपति सतीश गुप्ता द्वारा सामुदायिक शौचालय व आंगनवाड़ी की जमीन को खाली कराने गये व प्रस्तावित जमीन पर आंगनवाड़ी केन्द्र बनवाने के लिए नींव खोद रहे थे तो कई जगहों से डोम जाती को बुलाकर मारपीट पर उतारू हो गया । वही फसाने की धमकी दे रहा था । बलुआ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।