झांसी महानगर: अमर उजाला समाचार पत्र वा झांसी मीडिया क्लब के संयुक्त अभियान में यातायात जागरूक सप्ताह मनाया गया, यातायात के नियम पालन करने वालों को चॉकलेट देखकर उनका किया धन्यवाद

प्रमुख समाचार

झांसी। अमर उजाला समाचार पत्र की ओर से चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान में मीडिया, भाजपा पार्टी और हिंदू संगठनों ने अभियान में भाग लेकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

रविवार को अमर उजाला संपादक पुनीत शर्मा और सह संपादक विकास सनाद्धय के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील के लिए मीडिया, भाजपा नेता और हिंदू संगठन ने अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे थे उन्हे सम्मानित करते हुए चाकलेट भेंट की गई और उनसे अपील की गई की वह अपने सभी आस पास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दे। साथ जो चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते मिले उन्हे भी चाकलेट देते हुए अपील की गई। वही जो दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते और चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते मिले उन्हे रोक कर हाथ जोडकर अपील की गई की जान है तो जहान है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए और उन्हे फूल देकर हाथ जोडकर अपील की गई। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कुंदन सोलंकी, आशीष दुवे, बबलू रमैया, रवि साहू, धीरज शिवहरे, प्रभात सहनी, अमित रावत, राहुल कोस्टा, वासु, मुख्तार खान, विवेक राजौरिया, आयुष साहू, बृजेश परिहार, रवि शंकर सेठी, नईम, पारस शर्मा, नेताओं में अमित साहू, बजरंग दल से विनोद अवस्थी आदि मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला के साथ गौरव साहू की रिपोर्ट झांसी।