छत्तीसगढ़

विकासखंड दुर्गुकोंदल के दमकासा और हाई स्कूल ईरागांव की छात्राओं को विधायक सावित्री मंडावी ने वितरित की साइकिल

दुर्गुकोंदल। विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत 31 जुलाई 2023 को विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा एवं हाई स्कूल ईरागांव में सोमवार को सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सावित्री मनोज मंडावी जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके एवं शांति बघेल विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम के हाथों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा के कक्षा नवमी की कुल 35 छात्रा एवं हाईस्कूल ईरागांव के 22 बालिकाओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई इस दौरान विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा विद्यार्थी के जीवन में सफलता की एकमात्र कुंजी शिक्षा है अभी आप शिक्षित है तो आप जरूर सफलता प्राप्त करेंगे मैं सभी बच्चों से आग्रह करती हूं कि आप सभी प्रतिदिन स्कूल आए और मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भी बालक बालिका नीट जीई, पीएसी यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर देश प्रदेश गांव जिला की सेवा करें वही विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं जिसके अंतर्गत शिक्षा विशेष व्यवस्था कर बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है वहीं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोड़ों रुपए का स्कूल मरम्मत के लिए सौगात के रूप में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत प्रदान की गई है जिससे बच्चों का शैक्षणिक विकास हेतु स्कूलों का मरम्मत किया जा रहा है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके, शांतिबाई बघेल, विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, जनपद सदस्य मुकेशवरी नरेटी, लेम्स अध्यक्ष तोरण दुग्गा, संतोष दुग्गा, बृजलाल दुग्गा, योगेंद्र बसेरा, नरेंद्र पटेल, मुकेश पुडो, कनस पटेल, चैनूराम सिवाना, व्यास नारायण, पटेल खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे एवं शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button