छत्तीसगढ़

स्कूलों की मरम्मत पर भाजपा झूठा आरोप लगाकर कर रही है घटिया राजनीति – सुनाराम तेता

भानुप्रतापपुर। प्रदेश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के डिबेट में भाजपा नेता ने स्कूल मरम्मत का मुद्दा उठाया। और मरम्मत करने वालों को विधायक के संरक्षण का आरोप लगाया। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुना राम तेता एवम कांग्रेस एवम किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर कचलाम ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन से स्कूल भवन की मरम्मत के लिए राशि क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सावित्री मंडावी के सक्रियता से जारी हुई है, खस्ता हाल हो चुके स्कूल

बिल्डिंग भाजपा शासन काल के भाजपाई ठेकदारों की देन है…… मरम्मत का कार्य शिक्षा विभाग देख रहा है तकनीकी अधिकारियों के देख रेख जर्जर भवनों की मरम्मत हो रही है। और जहां तक कांग्रेस के ठेकदारों को काम दिए जाने वाली बात है….. इन बातों में कोई दम नहीं है कांग्रेसी लोगों सेवा करते है ठेकदारी नहीं।। ठेकदारी प्रथा भाजपा में है यहां नही।। हम निवेदन करते हैं ग्रामीणों से की सरकार से स्कूल भवन की मरम्मत के लिए राशि आई है, आप सबकी जिम्मेदारी बनती है, उसकी मानिटिरिंग करें। ताकि भवन मरम्मत में गुणवत्ता हो। भवन निर्माण अच्छे हो। ,बिना तथ्य के भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा भ्रष्ट कहना और भ्रष्ट विधायक बताकर सोसल मीडिया, वाट्सएप ग्रुप में प्रचार कर छबि धूमिल करने का कुत्सित और नाकाम प्रयास है । राजनीति समाज विकास के लिए करनी चाहिए। लेकिन बगैर जानकारी के तथ्यहीन आरोप लगाकर छवि धूमिल कर विधायक के मान सम्मान पर ठेस पहुंचाया गया है
यदि भाजपा मंडल अध्यक्ष इस तथ्यहीन आरोप के लिए सार्वजनिक माफी नही मांगेंगे तो इसके लिए कांग्रेस पार्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए जाएगी।

Back to top button