झांसी महानगर: जीआरपीएफ एवं आरपीएफ द्वारा पकड़े गए मादक पदार्थों का कोर्ट के आदेश के अनुसार विनिष्टिकरण किया गया

प्रमुख समाचार

झांसी 2 अगस्त 2023

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झांसी

थाना जीआरपी बाँदा अनुभाग-झाँसी द्वारा मादक पदार्थ से संबंधित मालों का निस्तारण किया गया।

झांसी ।श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एंव व्यवस्था /अपराध , उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जनपद में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यूनियन आँफ इण्डिया बनाम मोहनलाल व अन्य मे दिये गये निर्णय के क्रम में मादक पदार्थ के अधिग्रहण , भण्डारण/ विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण के सम्वन्ध में जिला स्तरीय समिति ड्रग डिस्पोजल कमेटी/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बाँदा के नेतृत्व में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरैनी जनपद बाँदा द्वारा प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर के नेतृत्व में माननीय न्यायालय द्वारा निर्णीत अभियोगो जिनमे कोई अपील प्रस्तावित नही है एंव माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 जनपद बाँदा व डिप्टी कलेक्टर बाँदा के आदेश के अनुक्रम में मार्लों का विनिष्टीकरण किया गया। विवरण निम्न प्रकार है ।

थाना जी0आर0पी0 बाँदा अनुभाग झांसी के निस्तारण माल का विवरण-

1-वाद संख्या-16/12 अ0स0-6/12 धारा 21/22 NDPS ACT 110 ग्राम नशीला पाउडर बनाम –रमेश
2- वाद संख्या-35/13 अ0स0- 178/13 धारा 21/22 NDPS ACT 115 ग्राम नशीला पाउडर बनाम -राहुल

इन सभी मादक पदार्थों को कोर्ट के आदेशानुसार विनिष्टिकरण किया गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।