प्रमुख समाचार

झांसी महानगर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व लाडली प्रसाद श्रीवास्तव की 47 वीं पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को किया गया सम्मानित

झांसी 5 अगस्त 2023

झाँसी। आज दिनांक 05 अगस्त 2023 को राजकीय संग्रहालय झाँसी एवं स्वतन्त्रता सेनानी परिवार उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में स्व० श्री लाडली प्रसाद श्रीवास्तव की 47 वी पुण्य तिथि सदर विधायक श्री रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में राजकीय संग्रहालय में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनानी परिवार की वयोवृद्ध श्रीमति लक्ष्मीबाई ने की।

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत महेन्द्र श्रीवास्तव, गिरजा शंकर राय एवं अवधेश रिछारिया ने किया। अपने आतिथ्य संबोधन में श्री रविशर्मा विधायक ने कहा कि हमारी सरकार स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम से सड़कें बनायेगी एवं शीघ्र ही शहीद स्तम्भ भी बनाया जायेगा। श्री पवन कुमार गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में स्वतन्त्रता सेनानी के नाम से अमृत सरोवर बनाये जायेंगे।

कार्यक्रम को श्री मोहन नेपाली, ए०के०हिंगवासिया, प्रताप सिंह बुन्देला, सुरेन्द्र सक्सेना, पूर्व सचिव जिला अधिवक्ता संघ प्रणय श्रीवास्तव, महादेव बाजपेयी ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर श्री अमर सिद्ध, भूपेन्द्र मिश्रा, रामनारायण शर्मा, राजकुमार निगम, अकीलउद्दीन, विनोद श्रीवास्तव, सोहन सिंह यादव, राम कुमार खरे, श्याम प्रकाश सक्सेना, श्रीमति ज्योति गुप्ता, श्रीमति नीलम सक्सेना, बृज नन्दन सोनी, रवीश त्रिपाठी अभय स्वरूप श्रीवास्तव, जी०एस० श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र श्रीवास्तव ने व आभार राजकीय संग्रहालय प्रभारी उमा पाराशर ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला की रिपोर्ट झांसी।

Back to top button