छत्तीसगढ़

चोरों के हौसले इतने बुलंद कि भगवान को भी नहीं छोड़ रहे

दुर्गुकोंदल। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चोरों की पहुँच से भगवान भी नहीं बच पा रहे हैं । दुर्गुकोंदल के ग्राम हाहालद्दी में स्थित बंजारी माता मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगा दी और मातारानी के नाक की नथ समेत दानपात्र का कैश ले उड़े । आपको बता दें कि मंदिर के पीछे की तरफ से एक्जॉस्ट फैन को तोड़ कर चोर मंदिर के अंदर घुसे और जो कुछ भी उनके हाथ लगा वो सब साफ कर गए। चोर इतने शातिरथे कि अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए । फिलहाल चोरों का अभी तक पता नही चल पाया और दुर्गुकोंदल पुलिस चोरों के पतासाजी में जुटी हुई है।

Back to top button