अन्य समाचारउत्तराखंडउत्तराखण्डओडिशाक्राइमगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू और कश्मीरज्ञान विज्ञानंझारखंडदमन और दीवदिल्लीदेशपंजाबपश्चिम बंगालपॉलिटिक्सप्रमुख समाचारबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजस्थानराज्यरायबरेलीरायबरेलीविदेश

मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 के अन्त तक होनें वाले विधानसभा चुनाव में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम जन मानस के समक्ष युवा एवं बेदाग छवि के साथ मजबूत दावेदारी पेश करेंगें –भूपेन्द्र मिश्रा -तमरादेस

सियासत के गलियारे से आई धमाकेदार ख़बर —-वर्ष 2023 के अन्त तक मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का होंना तय माना जा रहा इसलिये संभावित उम्मीदवारों की चहल कदमी का बढ़ जाना भी लाज़िमी है ,कुछेक उम्मीदवार जिन्हें किसी पार्टी के बैनर तले रहकर विधानसभा का चुनाव लड़ना है वो पार्टी के वरिष्ट नेताओं के समक्ष अपनी धाक जमाने दिन -रात एक किये हुए हैं फिर भी उम्मीदवारी में अभी अंतिम निर्णय बांकी है। ।
इसी कड़ी में रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवार अपनी -अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन अंतिम निर्णय सम्बंधित राजनैतिक दल के आला कमान को लेना है ,यदि वर्तमान समय की बात की जाए तो गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक श्री नागेन्द्र सिंह ज़ी हैं ,तो इनके पूर्व यह सीट कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता स्व. श्री सुंदरलाल तिवारी ज़ी के पास थी ,लेकिन गुढ़ विधान सभा क्षेत्र का वर्तमान राजनैतिक ताना -बाना कुछ अलग ही बुन रहा है जिस कारण सभी राजनैतिक दलों का समीकरण बिगड़ता नज़र आ रहा है ,और इसका सबसे बड़ा कारण भूपेन्द्र मिश्रा (तमरादेस )का गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में आ जाना है। ।
आपको बता दें भूपेन्द्र मिश्रा पिता श्री विनोद कुमार मिश्रा निवासी ग्राम -तमरादेस के हैं तथा इनके दादा ज़ी स्व.श्री जगन्नाथ प्रसाद मिश्रा (जे. पी. पंडित ज़ी )जो की शिक्षा जगत की जानी -मानी हस्ती थे साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी इनका काफी बड़ा कद था , और जन सेवा तो इनके दिनचर्या में ही शामिल थी।।ब्राह्मण वर्ग से भूपेन्द्र मिश्रा (तमरादेस )की सशक्त दावेदारी पेश होनें से कई बड़े राजनैतिक दलों का समीकरण बिगड़ता नज़र आ रहा है क्योंकी गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा हिस्सा ब्राह्मण मतदाताओं का है जिस पर सभी राजनैतिक दलों की नज़र टिकी रहती है लेकिन भूपेन्द्र मिश्रा (तमरादेस )के चुनाव मैदान में आ जानें से गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के पास एक मजबूत युवा और स्थानीय विकल्प मौजूद है। भूपेन्द्र मिश्रा (तमरादेस )से चुनाव मैदान में आनें के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई जिस पर भूपेन्द्र मिश्रा नें बताया की जिस तरह से विंध्य क्षेत्र की विधानसभाओं में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार होता चला आ रहा है और इस क्षेत्र की जनता उपेक्षा का दंश झेल रही है ऐसी बदहाली देख मन ब्यथित हो जाता है ,लेकिन जिन जन प्रतिनिधियों पर भरोसा कर आम जनता मतदान कर अपना नेता चुनती है उसी जनता की मार्मिक चीत्कार इन जन प्रतिनिधियों की चार -दीवारी के अंदर नहीं पहुंच पाती ,ऐसे में आम जन मानस अपनें आप को ठगा सा महसूस करनें लगा है। l
आम जनता की व्यथा और पीड़ा देख तथा मूल भूत सुविधाओं से वंचित गुढ़ विधान सभा क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल देनें के दृढ़ संकल्प के साथ भूपेन्द्र मिश्रा (तमरादेस )आने वाले विधान सभा के आम निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता -जनार्दन की मंशा अनुसार मैदान में उतरने का निर्णय कर चुके हैं। ।

Back to top button