

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।
दिनांकः 08.08.2023
थाना जीआरपी कर्वी टीम द्वारा ट्रेनों/स्टेशनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 02अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद (अनुमानित कीमत करीब 19 हज़ार रूपए ) l
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा/झाँसी श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री वीनेश सिंह जीआरपी थाना कर्वी टीम द्वारा आज दिनांक 08.08.23 को रेलवे स्टेशन चित्रकूट धाम कर्वी से 01 शातिर मोबाइल चोर राहुल तिवारी की गिरफ्तारी करते हुये 02अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1-राहुल तिवारी पुत्र स्वःराधेश्याम तिवारी निवासी ग्राम असोह थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट उ0प्र0 ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –
दिनांक 08.08.2023 रेलवे स्टेशन चित्रकूट धाम कर्वी ।
अनावरित अभियोग-
1.मु0अ0स0 13/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
- .मु0अ0स0 15/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन टेक्नो रंग हल्का हरा नीला ।
2- एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वीवो रंग काला l
अपराध करने का तरीका-
चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।
पूछ-तांछ का विविरण-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया मै गरीब आदमी हूँ। मै अपना खर्च चलाने के लिए ट्रेनों/प्लेटफार्मों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल मौका देखकर चोरी कर लेता हूँ । आज भी मै रेलवे स्टेशऩ चित्रकूट धाम कर्वी में चोरी के मोबाइल राहगीरों को बेचने आया था कि आप लोगो ने पकड़ लिया है। साहब गलती हो गयी माँफ कर दो ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1-उ0नि0 श्री प्रेमचन्द्र गौतम थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
2-हे0का0 पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
3-हे0का0 कृपाल सिंह थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।