प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर और डीएलएड/बीटीसी को मिला हक – रजत सिंह — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश

प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर और डीएलएड/बीटीसी को मिला हक – रजत सिंह — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

28 जून 2018 को Ncte ने ग़जट जारी कर प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड को शामिल कर दिया था, जिससे उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में बीएड शामिल हो गया था, जिसको लेकर डीएलएड/ बीटीसी के छात्रों में काफ़ी नाराज़गी थी, और इस गजट के बाद पूरे भारत में हर राज्य में शिक्षक भर्ती में विवाद का विषय बन गया था, जिसको लेकर हर राज्य के btc, BSTC, deled वाले हाईकोर्ट के शरण में जाने लगे और इसी तरह हर राज्य में विवाद का विषय बना रहा, और इसी तरह जोधपुर हाईकोर्ट के डबल बैंच में डीएलएड के पक्ष में फ़ैसला आने के बाद बीएड के बाहर होने की उम्मीद बढ़ी, और सभी राज्यों के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रशिक्षण कोर्स वाले सुप्रीम कोर्ट में एकजुटता के साथ लड़े, अंततः आज सुप्रीम कोर्ट ने NCTE के गजट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया जिससे डीएलएड वालों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी ।

डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह ने सैकड़ों छात्रों के साथ परीक्षा नियामक प्राधिकारी में लड्डू बाँटकर ख़ुशी मनाया , साथ में तेज प्रताप, रोहित दिनकर, सुनील यादव, लवकुश मौर्या, पवन , शिवम , रमन, प्रमोद, नीरज, सुशील, अजीत, रमाकान्त, शरद आदि शामिल रहे ।

भवदीय 

रजत सिंह (अध्यक्ष डीएलएड मोर्चा)