पुलिस थाना कुडीला ने पकड़ी अबैध हथियार बनाने की फैक्ट्री तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा अबैध शस्त्र धारियो के बिरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम एवं अनु.अधि.(पु) टीकमगढ महोदय, के मार्गदर्शन मे थाना कुडीला पुलिस द्वारा दिनांक 10/08/23 को मुखबिर सूचना पर आरोपी धर्मेन्द्र पिता आनन्दी विश्वकर्मा निवासी ग्राम चन्देरी, नरेश पिता घनश्याम तोमर निवासी ईशानगर जिला छतरपुर, एवं दिनेश (परिवर्तित नाम) को, आरोपी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के घर पर रैड कार्यवाही की गई। जो रैड कार्यवाही मे 315 बोर के तीन देशी कट्टा व तीन 315 बोर के जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं कट्टा बनाने के औजार से कट्टा बनाते हुये पाये जाने पर से आरोपीगण से उक्त कट्टा कारतूस व कट्टा बनाने के औजार जप्त कर आरोपियो के बिरूद्ध अपराध धारा 25 ( 1-AA), 25 / 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर, आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

औद्योगिक इकाई के प्रभारी कुडीला उनि ब्रजेन्द्र सिंह घोषी, सउनि शिवनारायण सिंह सिसौदिया, सउनि सन्तोष तिलगम, प्रा 473 ऊदल सिंह, आर. 321 मोहन, आर. 625 बिल्डर, आर. 159 देशराज, आर. 565 लक्ष्मण, आर. पुष्पेन्द्रु का महत्वपूर्ण/चित्रकारी भूमिका रही।